युथ डांस विला के द्वारा डांसिंग सिंगिंग कॉम्पटीशन घर बैठें ऑनलाइन वीडियो के 21 अप्रैल से प्रारंभ

युथ डांस विला के द्वारा डांसिंग सिंगिंग कॉम्पटीशन घर बैठें ऑनलाइन वीडियो के 21 अप्रैल से प्रारंभ ।


आज दिनाँक 20/04/2020 को यूथ डांस विला के फाउंडर ध्रुव देव गुप्ता ने जानकारी दी की लॉकडाऊन में बच्चों को स्टे होम के समय टेलेंट ऑफ यूथ में नेम विद फेम के तहत ऑन लाईन डांसिंग एवं सिंगिंग कॉम्पटीशन की व्यस्था की गयी है जिसमें प्रतिभागयों ऑनलाईन वीडियों बनाकर यूथ डांस विला अपना 21 रुपये से रज़िशट्रेश की राशि से कोविद 19 के लॉकडाऊन के समय मे लोग ज़रूरतमंद लोगो की भी मददगार बनेगें साथ ही प्रतिभा निखार और अपने टेलेंट को घर बैठे प्रदर्शित करने के इस सुनहरे अवसर में बच्चों के घर बैठे 03 साल से 28 साल तक के लोग ले सकते है भाग और बन सकते है विजेता ।


यूथ डांस विला के को-डारेक्टर पुष्पेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी की ऑडिशन 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक व फाईनल 29 अप्रैल को होगा जिसके परिणाम 02 मई को घोषित किया जायेगा । डांसिंग सिंगिग की ऑनलाइन 1 मिनट की भेजें विजेताओं को डांस व सिंगिग जूनियर्स सीनियर विनर्स को चांदी का मैडल, बैस्ट स्टे होम वॉरियर्स सर्टिफिकेशन एवं आफ्टर लॉकडाऊन हिलस्टेटशन टूर पैकेज के साथ यूथ डांस विला डांसिंग सिंगिग एलबम में लीड रोल दिया जायेगा । नियम व शर्तों को जानकर इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में घर बैठे प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का हुनर प्रदर्शित कर सकते है, सिंगिंग एवं डांसिंग के टैलेंट की घर बैठे भेजे वीडियों और बन जाएं एक अलग चमक के हिस्से,  । TALENT OF YOUTH (Name with Fame) Dancing & Singing Competition 2020
डांस & सिंगिग के दीवाने घर बैठे ले सकते भाग ऑनलाइन वीडियों भेज कर । आपका 21 रुपये का की सहायता राशि जो रज़िशट्रेशन के रूप में ली जावेगी वह कोरोना वायरस के समय मे लॉकडाऊन की स्थिति में ज़रूरतमंदों को खाद्यन्न सामिग्रीयों का वितरण में सहयोगी बनेगी।  आपका हुनर गरीबो मज़लूमो लाचार और ज़रूरत मंदों का साथ बनेगा ।
सभी विनर (डांस गायन) जूनियर सीनियर 1st llnd_ को चाँदी का मैडल सर्टीफिकेट आकर्षक हिलस्टेटशन टूर पैकेज लॉक डाउन के बाद जाएगा (रहना, खाना, आना जाना फ्री) एंड हमारी एल्वम में सिंगिंग एंड डांसिंग का लीड रोल तथा 1st, 2nd विनर्स को Youth Dance Villa का एक साल का ब्रांड एम्बेस्डर घोषित किया जायेगा साथ ही यूथ डांस विला के हर बैनर पोस्ट वीडियो एवं हर प्रिंट एवं ई-मीडिया में विनर्स को विशेष स्थान मिलेगा एक साल तक यूथ डांस विला के हर प्रोग्राम में यूथ ऑइकन के रूप में विशेष स्थान दिया जावेगा। वीडियो इन नम्बरों भेजें एवं सहायता राशि 8923129348, 9457387101, 9119011333, 9119011444 निर्णायक मंडल में डांस ज्यूरि राखी तिवारी दिल्ली (इंडियाज़ बेस्ट चैंपियन आर्टिस्ट लीग लीड परफॉर्मर एंड बैकग्राउंड बॉलीबुड डांसर) एवं सिंगिग ज्यूरि डा० प्रतिभा मिश्रा लखनऊ (सीनियर कलाकार दूरदर्शन व आकाशवाणी संगीत आर्टिस्ट्स) इस पूरे प्रतियोगिता के सहयोगी है रणवीर सिंह रानू, राज शर्मा, दिव्यांशी शर्मा, रतन शाक्य, रॉनी जॉन, अंकित यादव, सुमित शर्मा, मनुज मिश्रा, आदि है/