*उपजिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह,सी.ओ.सतेंद्र सिंह एवं  थाना अध्यक्ष केजी.शर्मा की उपस्थिति में हुई धर्मगुरुओं के साथ ली बैठक*

*उपजिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह,सी.ओ.सतेंद्र सिंह एवं 
थाना अध्यक्ष केजी.शर्मा की उपस्थिति में हुई धर्मगुरुओं के साथ ली बैठक*


अलापुर।आज कस्बा अलापुर में पुलिस एवं प्राशासनिक अधिकारियों द्वारा लॉकडॉउन का पालन कराने हेतु थाना अलापुर परिसर में  संभ्रांत नागरिकों तथा धर्मगुरुओं की बैठक ली।बैठक में सामाजिक दूरी ध्यान रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव के बारे में लोगो को जागरूक किया।उपस्थित संभ्रांत नागरिकों तथा धर्मगुरुओं को सम्बोधित करते उपजिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि कोरॉना वायरस वैश्विक महामारी के बचाव में सभी लोग अपने घरों में रहे और सरकार ने जो नियम बनाए है उनका कड़ाई से पालन करें।तथा साथ धर्मगुरुओं का सहयोग मांगते हुए कहा कि ये बीमारी किसी जाती विशेष को देखकर नहीं आती।इसलिए अपने अपने धर्मों में इस महामारी से लड़ने की , घर पर रहकर एहतियात बरतने की तथा भीड़ एकत्रित ना करने की अपील की।साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देकर  प्रशासन का सहयोग करें।वहीं पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोरोंना वायरस एक वैश्विक महामारी है तथा सामाजिक दूरी ही इसका बचाव है।साथ ही थाना प्रभारी केजी शर्मा ने कहा कि कोई व्यक्ति विदेश या किसी अन्य जिले से आता है  तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।या फिर उसको 14 दिन तक घर पर ही क्वारंटाईन करें।तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना करें।सरकार ने जो भी लॉकडाउन का आह्वान किया है उसे सफल बनाए तथा कानून व्यवस्था बनाए रखें।और अंत में थाना प्रभारी केजी शर्मा ने कहा कि सभी धर्मगुरु तथा संभ्रांत नागरिक प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने जो 5 अप्रैल की रात को 9 बजे,9मिनट तक अपने अपने घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती ,दिया या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाने का जो आग्रह किया है उसका सभी वर्गो के धर्मगुरु अपने अपने मोहल्ले में पालन करना  सुनिश्चित कराएं।
इस मौके पर  इस मौके पर मौके पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह,सी.ओ दातागंज सतेंद्र कुमार सिंह,नगर पंचायत अलापुर ईओ राजीव कुमार तथा थाना प्रभारी केजी शर्मा,चेयरमैन प्रतिनिधि क़ाज़ी अजहर,समजसेवी जहीरुल हसन उर्फ बबलू,डॉक्टर हाजी अब्दुल कादिर,फरहत अंसारी, सभासद इसरार अहमद उर्फ बफाती, सभासद हेमंत कुमार,समस्त सभासद एवं धर्मगुरु इमली बाली मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ शाकील तथा समस्त धर्मगुरु एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
अलापुर से क्राइम रिपोर्टर
*फरहत अंसारी की रिपोर्ट*