*थाना बिनावर पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 7 व्यक्तियों गिरफ्तार किया*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा लॉक डाउन तोड़ने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा 7 व्यक्तियों इसरार अली पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम चंदन नगर तथा शहंशाह पुत्र अहमद अली निवासी गुरु पुरी चंदन एवं कासिम पुत्र कल्लन निवासी निजामपुर थाना बिनावर एवं रामेश्वर पुत्र अनोखेलाल तथा रामनाथ पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम खेड़ा थाना भमोरा जिला बरेली एवं सोनू पुत्र रामपाल निवासी घटपुरी थाना बिनावर एवं पवन पुत्र दयाराम निवासी बिरिया नारायणपुर थाना सुभाष नगर जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना बिनावर पर मुकदमा अपराध संख्या 76 / 20 एवं 77 /20 धारा 188 269 आईपीसी पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गणों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है