*थाना बिनावर पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के कुल 7 वाहन अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट के तहत किये सीज*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा सात व्यक्तियों राजीव पुत्र भगवानदास तथा रेनू पुत्र बाबूराम एवं रामसनेही पुत्र गंगाराम निवासी गण मकरंदपुर थाना भमोरा जिला बरेली एवं मदन कुमार पुत्र राम लड़ाते निवासी कालाकुरा थाना मूसाझाग एवं रामगोपाल पुत्र भाई सिंह निवासी गोटिया तथा जावेद अख्तर निवासी ग्राम रहमा एवं सचिन कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम पलिया झंडा थाना बिनावर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना बिनावर पर मुकदमा अपराध संख्या 74 / 20 तथा 75 / 20 धारा 188 269आईपीसी पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है