*सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का पूर्णता पालन से ही जीती जा सकती कोरोना से जंग :मोहम्मद गुफ़रान पूर्व प्रधान*

सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का पूर्णता पालन से ही जीती जा सकती कोरोना से जंग : *मोहम्मद गुफ़रान पूर्व प्रधान*


*बदायूँ* ।कोरोना जैसे वैश्विक संक्रमण ने पूरें विश्व भर मे हाहाकार बचा कर रख दिया है,इस संक्रमण से से पीड़ित हजारों पीड़ितों को अपनी जान से तक से हाथ धोना पड़ रहा हैं,विश्व मे हज़ारों लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं जिसके पीछे कोरोना जैसे वैश्विक संक्रमण से पीड़ित होना बताया जा रहा हैं,कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 1,016,424 हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस ने 53,241से ज्यादा लोगों की जान ले ली है उक्त विचार ब्लाक कादरचौक के अंतर्गत मिढ़ौली मिर्जापुर निवासी पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता गुफ़रान अल्वी ने व्यक्त किए किए, *श्री मोहम्मद गुफरान* के कहा इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्‍या बहुत तेजी से बढ़ी है. अब सबसे ज्यादा मौत के लिहाज से इटली सबसे ऊपर है. कोरोना वायरस चीन के वुहान से अन्‍य देशों में फैला है. अमेरिका में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गयी है.चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 81,620है जबकि कोविड 19 की वजह से 3322 लोगों की मौत हो चुकी है.अमेरिका में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 245,373 हो गई है.
*श्री मोहम्मद गुफरान* ने कहा कोरोना नामक इस महामारी से अमेरिका में एक ही दिन में 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हजार के पार चली गई है.
*श्री मोहम्मद गुफरान* ने कहा इस कोरोना जैसे इस मूज़ी वैश्विक संक्रमण ने हमारें देश भारत मे दस्तक दें दी हैं, भारत में  कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है. *श्री मोहम्मद गुफरान* ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा पीएम मोदी ने देश हित मे अगले 14 अप्रैल 2020 तक घर में ही रहने को कहा हैं,एवं लॉक डाउन का पूर्णता पालन करने का अनुरोध किया है एवं शरारती तत्वों के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान किया गया है.अंत मे *श्री मोहम्मद गुफरान* ने कहा हमें थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत हैं, शासन-प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का पालन करना है इससे ही कोरोना की जंग को जीता जा सकता है,
अंत मे *श्री मोहम्मद गुफरान* ने अनुरोध करते हुए कहा कोरोना जैसे संक्रमण वायरस से डरना नहीं बल्कि लड़ना है,वो भी सपरिवार घर में रह कर,कोरोना से अपने समस्त परिवार और देश को बचाइये।