सोशल डिस्टेंसिन एवं लॉक डाउन  के नियम ही कोविड-19 कि एक मात्र वैक्सीन :- दाउद अली

सोशल डिस्टेंसिन एवं लॉक डाउन  के नियम ही कोविड-19 कि एक मात्र वैक्सीन :- दाउद अली
------------------
वज़ीरगंज, सोशल डिस्टेंसिन तथा लॉक डाउन के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए नगर पंचायत सैदपुर के सय्यद ग़ालिब अली तालिब अली मैमो इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य दाऊद अली ने कहा पूरा विश्व कोविड 19 की महामारी से संघर्ष कर रहा है लेकिन इसके बचाव की अभी तक कोई दवा या वैक्सीन तैयार नही हो पाई है। केवल सोशल डिस्टेंसिन एवं लॉक डाउन  के नियम ही एक मात्र इसकी वैक्सीन है।
अली ने कहा कि शासन  और प्रशासन कोरोना वायरस के प्रकोप से देश तथा देश के प्रत्येक नागरिक को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है तो देश के प्रत्येक नागरिक का भी ये कर्तव्य बनता है कि हम सब भी इस महामारी से बचने के लिए जागरूक हो। ये सोचना या कहना गलत होगा कि ये बीमारी हमारे गॉव क़स्बे या शहर में नही है क्योंकि कुछ समय पहले ये हमारे देश में भी नहीं थी।और अब हालात कैसे है ये बताने की ज़रूरत नहीं।हम सब इससे वाकिफ़ हैं।हम सब के लिए और देश के लिए बेहतर यही है कि हम सब एक सुनामी बनकर कोरोना जैसे वायरस से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिन के नियमों का पालन करते हुए डट कर सामना करें तो जीत निश्चित हमारी होगी और कोरोना की हार होगी। इसी में हम सब की भलाई है।
जैसे कि हम सब जानते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा लॉक डाउन 2.0 की अवधि15 अप्रैल से 3 मई तक निर्धारित की गई है हम खुदा से दुआ करते हैं कि 3 मई तक हमारा देश कोरोना मुक्त हो जाये और देश में पुनः खुशहाली लौट आये।
आगे अली ने कहा कि शासन्देशानुसार ऑनलाइन छात्र/ छात्रोंओं की पढ़ाई विद्यालय में शुरू करा दी गई है। ऑनलाइन पढ़ाई से छात्र/छात्राओ में काफी उत्साह देखने को मिला तथा उनमें एक खुशी की लहर है।शासन का ये क़दम विद्यार्थियों के हित में प्रशंसनीय है।