*शिक्षका नईमा ताहिर ने किया सराहनीय कार्य जरूरतमंद लोगों की कर रही है लगातार मदद*

*शिक्षका नईमा ताहिर ने किया सराहनीय कार्य जरूरतमंद लोगों की कर रही है लगातार मदद*


शहर के मोहल्ला नई सराय बड़ा दरवाज़े की निवासी नईमा ताहिर उच्च प्राथमिक विद्यालय आरिफपुर नवादा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत  है शिक्षिका  नईमा ताहिर द्वारा एक अनोखी पहल कर मानवता की मिसाल पेश की है उन्होंने कोरोना वायरस की आपदा से प्रभावित बेसहारा, गरीब लोगो की  मदत हेतु अपने मार्च माह के सम्पूर्ण वेतन से गरीब ,ज़रूरतमंद, बेसहारा लोगों को बिना किसी ज़रूरत मंद के फोटो लिए राशन के पैकेट का वितरण  किया जिसमे आटा,चावल,दाल ,शकर ,नमक ,आलू,चाय पत्ती,हाथ धोने के लिये डिटॉल साबुन वितरित किये । अब तक उनके द्वारा 400 परिवारों की मदत की जा चुकी है और आगे भी जारी रहेगी ...उन्होंने अपने  इस माह के पूर्ण वेतन से किया गरीब लोगो की भूख का इंतज़ाम। वहीं, कोरोना के खिलाफ स्लोगन लिखकर वह लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही हैं । शिक्षिका नईमा ताहिर ने कहा की आपदा के समय सरकार के साथ  साथ प्रत्येक उस जिम्मेदार  व सक्षम  व्यक्ति का कर्तव्य बनता  है की वह अपने आस पास के गरीब भूखे बेसहारा लोगो को जिम्मेदारी के साथ मानवता के नाते सहयोग करे। शिक्षिका  नईमा ताहिर के पति मुहम्मद शोएवएन.एम.एस.एन.दास.कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग में अस्सिटेंट  प्रोफेसर हैं।