*शाहबाजपुर में लॉकडाउन के जरिए कोई भूखा ना रहे युवा नवेद खान*

*शाहबाजपुर में लॉकडाउन के जरिए कोई भूखा ना रहे युवा नवेद खान*



लगातार लोगो की मदद जारी हिन्दू मुस्लिम की मिशाल पेश करते युवा नवेद खान और उनकी टीम बदायूँ में जरूरतमंद लोगों के घर घर पहुँच रहा है राशन व पका हुआ खाना कोरोना भारत के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है भारत में भी इसकी वजह से हांहाकार मचा हुआ है पूरा भारत लॉकडाउन की स्थिति में है ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान गरीब तब का है करोना की तरह ही रोजी-रोटी की समस्या से वह  ख़ौफ़ज़दा है इन हालात में समाज के कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गरीबों के प्रति अपनी संवेदनाएं रखते हैं और उनकी मदद को आगे आए हैं ऐसा ही  बदायूं के समाजसेवी युवा नवेद खान, विक्की देवल,सोजर खान, शानू, अशोक बाबू फल वाले आदि लॉकडाउन की स्थिति में बदायूँ के गरीब, बेसहारा, मजदूर आदि के लिए खाने की सामग्री उपलब्ध कराई है ऐसे लोग बाकी तारीफ के काबिल है और पूंजीपतियों के लिए एक नमूना है हम सबको इनका अनुसरण करते हुए इस नेक काम में इनका सहयोग और हौसला अफजाई करनी चाहिए खामोशी से समाज सेवा को अंजाम दे रहे हैं बदायूं के युवा नवेद खान और इनकी पूरी टीम  युवा नवेद खान, विक्की देवल,सोजर खान, शानू, अशोक बाबू फल वाले आदि लगातार जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहे है यही समय है लोगो की मदद करने का 



बदायूँ से वशीर अहमद की रिपोर्ट