*सीतापुर की एक लाख आबादी घरों मैं कैद*

*सीतापुर की एक लाख आबादी घरों मैं कैद*
सीतापुर खैराबाद में जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। चेतावनी देते हुए पुलिस की गाड़ियां लोगों को घर से नहीं निकलने की शक्ति हिदायत दे रही है, मस्जिदों से भी अनाउंस कराया जा रहा है जो जहां है वही रहे किसी को बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। ऐसे में खैराबाद की करीब एक लाख आबादी घरों में कैद हो गई है ।अफसरों की मानें तो अर्जुनपुर मोहल्ले में घर में ही रहने के दौरान बांग्लादेशी के संपर्क में असम, महाराष्ट्र जमाती आए थे। इसके बाद सभी को क्वरंटीन किया गया था। तबलीगी जमात के 10 बांग्लादेशी जिले में 6 मार्च को आए थे। यह सभी शहर मैं 19 मार्च तक रुके खैराबाद में 4 मस्जिदों के आसपास 3 किलोमीटर का एरिया सैनिटाइज किया गया है। सीतापुर- महमूदाबाद इलाके मैं दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 6मौलानो के मिलने का मामला सोमवार को सामने आया। सीएससी अधिकारी ने सीएमओ को पत्र लिखकर सभी का कोरोना टेस्ट करवाने का अनुरोध किया। महमूदाबाद सीएससी अधीक्षक ने बताया कि नूरपुर के रहने वाले 6 लोग 19 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से लखनऊ पहुंचे थे।जहां पर अमीनाबाद मरकज मैं 2 से 3 दिन रुके थे इसके बाद यह सभी महमूदाबाद पहुंचे इसकी सूचना मिलने के बाद 5 मार्च को महमूदाबाद में जांच कराकर सभी को नूरपुर मदरसे में क्वरंटीन किया गया था। लेकिन इस बीच सोमवार को खैराबाद में 8 जमातीयो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद अधीक्षक हरकत में आए। सभी का नाम लिखकर सीएमओ को भेजा।


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image