*सीतापुर भाजपा विधायक राकेश राठौर को पार्टी का विरोध करना पड़ सकता है महंगा*

सीतापुर भाजपा विधायक राकेश राठौर को पार्टी का विरोध करना पड़ सकता है महंगा


भाजपा ने सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने राठौर से अनुशासनहीनता के आरोप में 1 सप्ताह में जवाब मांगा है।माना जा रहा है कि पिछले दिनों उनकी ऑडियो वायरल होने को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। इसमें उनकी कुछ टिप्पणियां अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं ।सोनकर ने बताया कि काफी दिनों से राठौर के खिलाफ पार्टी विरोध कृत्य करने की शिकायत मिल रही थी। राठौर को 1 सप्ताह के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण देना होगा सूत्रों के मुताबिक राठौर के 2 दिन पहले सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मिलने की जानकारी नेतृत्व को मिली थी। यह भी सामने आया था कि वह पहले भी आजम खान से मिले थे। राठौर के खिलाफ लोकसभा चुनाव में भी पार्टी नेतृत्व में शिकायत हुई थी। कोरोना के विरूद्ध जनजागरण अभियान के दौरान भी राठौर के खिलाफ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को शिकायत मिली थी।
 इस अभियानों के दौरान विधायक ने उच्च पदस्थ नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी कर उनका मजाक भी बनाया था।