*सहसवान-पत्रकार बनकर बेच रहा पेट्रोल के लिए ओवर रेट!*

*सहसवान-पत्रकार बनकर बेच रहा पेट्रोल के लिए ओवर रेट!*


मामला सहसवान के मुहीउद्दीनपुर  का है एक व्यक्ति अपने आप को पत्रकार होने का झांसा देकर पेट्रोल पंप वालों को दिखा रहा दबंगई कि मैं पत्रकार हूं और मेरी गाड़ी में पेट्रोल भर दे पेट्रोल पंप वाले ने तब उसका आई कार्ड मांगा तो उसके पास आई कार्ड नहीं था कहने लगा कि मैं पत्रकार हूं तू मुझे अभी जानता नहीं है पेट्रोल पंप स्वामी ने उसकी गाड़ी में पेट्रोल की टंकी फुल कर दी पेट्रोल पंप स्वामी का कहना है कि यह व्यक्ति दिन भर में दो-तीन बार पेट्रोल से टंकी फुल करा कर ले जाता है तब  इसकी शिकायत पेट्रोल पंप के मालिक ने गश्त कर रहे एसआई गंगा सिंह से कहा कि एक व्यक्ति अपने आप को पत्रकार होने का झांसा देकर पेट्रोल पंप पर दबंगई दिखाता है एसआई गंगा सिंह ने पूरे मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए उस व्यक्ति के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वह फर्जी पत्रकार पेट्रोल के लिए पेट्रोल पंप से लाकर ₹90 लीटर पेट्रोल मुहीउद्दीनपुर में बेच रहा है एसआई गंगा सिंह ने उस फर्जी पत्रकार की खोज शुरू कर दी है!


संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान