*सहसवान-लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन जगह-जगह आ रहा सतर्क!*

*सहसवान-लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन जगह-जगह आ रहा सतर्क!*
मामला सहसवान के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर का है जहां गस्त पर आए एस आई गंगा सिंह ने लोगों को केरोना जैसे वायरस महामारी को लेकर सतर्कता बरतने को कहा और बेवजह बाहर ना निकलने के लिए के लिए लोगों को समझाया इसके साथ साथ मोहद्दीनपुर में गश्त के दौरान एक महिला ने राशन डीलर पर घाटतोली करने का लगाया आरोप एसआई गंगा सिंह ने तुरंत अपने संज्ञान में लेते हुए महिला को अपने साथ ले जाकर राशन डीलर की दुकान पर जाकर उसके यूनिट को चेक किया और वहां जाकर उसको राशन दिलाया इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर घूमता हुआ बेवजह मिला तो उसके विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई कर सीधा जेल भेज दिया जाएगा ज्ञात रहे नगर सहसवान की तहसील गेट मस्जिद तथा भवानीपुर खल्ली की मस्जिद में दो प्रदेशों के अलग-अलग दो तबलीगी जमात में आए हुए लोगों में केरोना वायरस के लक्षण पाए गए जिसके चलते सहसवान नगर तथा भवानीपुर खल्ली को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए प्रशासन में उपरोक्त क्षेत्रों की सभी सीमा सील कर दी है तथा 
आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है सभी लोग अपने अपने घरों में रहे बेवजह सड़कों पर घूमते हुए ना दिखें!


संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान