*सहसवान-दहंगवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिना जानकारी दिए लगा दी जाती है एएनएमओ की ड्यूटी!*
मामला दहंगवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिना जानकारी दिए ए एन एम ओ की ड्यूटी अचानक से लगा देते है ड्यूटी के बारे में एएनएम को यह तक नहीं पता कि हमारी ड्यूटी किस जगह है उनके लिए बिना सूचना दिए ही फोन पर अचानक मैसेज दे दिया जाता है और तुरंत आने के लिए ड्यूटी पर दबाव बनाना शुरू हो जाता है जिसको लेकर ना उनके पास कोई आने जाने का साधन होता है ना ही कोई बाइक का प्रबंध होता है अगर ड्यूटी के बारे में 1 दिन पहले अवगत करा दिया जाए तो कम से कम एएनएम समय पर जाकर अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ले लेकिन ऐसा दहंगवा सामुदायिक स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोई जानकारी नहीं देते हालांकि उनके लिए धमकी भी दे दी जाती है मैसेज द्वारा कि अगर ड्यूटी ज्वाइन न की तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी जिसको लेकर ए एन एम ओ के लिए एक चिंता का विषय बन गया है!
संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान