*सहसवान-भीम आर्मी के जिला प्रभारी सभासद अब्दुल मुन्नन उर्फ सकिर अंसारी ने भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई!*

*सहसवान-भीम आर्मी के जिला प्रभारी सभासद अब्दुल मुन्नन उस सकिर अंसारी ने भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई!*


सहसवान लाॅक डाउन के चलते भीम आर्मी ने इस बार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से घरों में मनाने की अपील की बदायूं भीम आर्मी के जिला प्रभारी एवं सभासद अब्दुल मन्नन उर्फ शाकिर अंसारी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भीम आर्मी के लिए हर मायने में प्रेरक कर्म और धर्म भी है मानवतावादी सोच कर्म व आजीवन कड़ा संघर्ष त्याग की प्रतिमूर्ति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुयाइयों के लिए एक प्रेरक है इसीलिए के रोना वायरस महामारी के चलते सभी से अपील की लाॅक डाउन का सख्ती से पालन करते हुए घरों में ही अंबेडकर जयंती मना कर श्रद्धा सुमन अर्पित करें साथ ही सभी पदाधिकारी लाॅक डाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें और सभी लोग 1 मीटर की दूरी बनाकर लोगों से रहें कोई भी व्यक्ति बेवजह गलियों में ना घूमे और प्रशासन का सहयोग करें केरोना वायरस महामारी एक बहुत भयानक वायरस है जिसको लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है शासन व प्रशासन इसे रोकने में पूरी लगन और मेहनत के साथ लगे हुए हैं!


संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान