रमजान के दौरान भी लॉकडाउन का पालन करें अली अल्वी

रमजान के दौरान भी लॉकडाउन का पालन करें अली अल्वी


सपा नेता अली अल्वी ने कहा कि रमजान के दौरान भी लॉकडाउन का पालन करें तरावी की नमाज़ भी घरों में अदा करे  और इस महामारी से बचाने के लिए अल्लाह से खास दुआ करें., इबादतों से भरपूर रमजान का महीना ऐसे वक्त पड़ रहा है जब देश और पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है. जिंदगी में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लॉकडाउन के बीच मुस्लिम समुदाय रमजान मनाएगा.सपा नेता अली अल्वी ने कहा मेरा सभी मुस्लिम भाईयों से अनुरोध है  कि वह अपने घरों में रह कर इबादत करे और मुसलमान पूरे महीने रोजे रखें और रमजान में खासकर इफ्तार के वक्त कोरोना से मुक्ति के लिए खास दुआ करें. जो लोग हर साल मस्जिद में गरीबों के लिए इफ्तारी का आयोजन करते थे, वे इसे इस साल भी करें, लेकिन उस खाने को मस्जिद भेजने के बजाय जरूरतमंदों को कुछ रकम या फिर उसके राशन को गरीबों में बांट दें. साथ ही कहा कि रोजेदार इस बात को सुनिश्चित करें कि रमजान के मुबारक महीने में कोई भी इंसान भूखा ना रहे. घरों में रह कर शासन प्रशासन की करोना वायरस से लडने में मदद करे