*प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी की फावड़ा मारकर की हत्या*

*बदायूँ थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम रिजोला मे आज पुरानी रंजिश व प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी आरोपी पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है*
    
बता दे बदायूँ थाना उसहैत के ग्राम रिजोला निवासी दुरवेश का विवाह करीब 5 वर्ष पूर्व ग्राम अभया थाना मूसाझाग से विनीता के साथ हुई थी जिनके 2 बच्चे शोभित 3 वर्ष  व बेटी शिवानी 3 वर्ष जुड़वा पैदा हुये थे आज अचानक दुरवेश पुत्र राज बहादुर खेत से काम कर जब घर वापस लौटा तो उसने अपने घर पड़ोसी रोहित पुत्र महावीर को अपनी पत्नी के साथ घर पर देखा पति दुरवेश का आरोप है की उसकी पत्नी विनीता का पड़ोसी रोहित के साथ आपत्ति जनक हालत मे देख लिया जिससे दुरवेश आग वबुला होकर पत्नी और पड़ोसी दोनों को बुरी तरह पीटने लगा मौका पाकर प्रेमी रोहित मौके से भाग गया और डायल 100 नामवर पुलिस को फोन केआर दिया जब दुरवेश के घर 100 नंवर पुलिस व कुछ ग्रामीण पाहुचे तो दुरवेश अपनी पत्नी को बुरी तरह मार रहा था सिपाही अजय ने बताया की दुरवेश अपनी घर की दीवार कूदकर भाग रहा था जिसे तुरंत पकड़ लिया और जब दरवाजा खोला तो उसकी पत्नी विनीता की गरधान कति होने के कारण मम्रत पड़ी थी सिपाही अजय ने तुरंत इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी जिससे मौके पर एस पी सिटी जितेंद्र श्री वास्तव , सी ओ उझयनी सरवेन्द्र कुमार व थनाध्यक्ष अम्रात लाल मौके पर पाहुच गये और शव को पोस्टमादम कर बदायूं भेज दिया इधर आरोपी पति दुरवेश का कहना है की उसकी पत्नी की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी रोहित ने की है लेकिन पुलिस का कहना है की पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है इधर म्रतक विनीता के मेके के लोग भी मौके पर पाहुच गए है | ग्रामीणो की माने तो 100 नंवर पुलिस मौके पर पाहुच गई थी और रोहित के घर जाकर रोहित के पिता महावीर से पुछटंच ही करती रही अगर पुलिस समय रहते सीधे घटना स्थल जाती तो शायद हत्या टल सकती थी और पुलिस के सामने ही दुरवेश ने अपनी पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी विनीता के 2 छोटे छोटे शोभित 3 वर्ष व बेटी शिवानी 3 वर्ष जुड़वा बच्चे है जबकि विनीता की हत्या हो चुकी है और पति पुलिस की गिरफ्त मे है ऐसे मे इन मासूम बच्चों की परिवारीश अब कौन करेगा |