प्रदेश से लौटकर आए ग्रामीणों को मनरेगा में रोजगार मुहैया कराएगी -योगी सरकार

प्रदेश से लौटकर आए ग्रामीणों को मनरेगा में रोजगार मुहैया कराएगी -योगी सरकार 


लखनऊ ।प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि 20 अप्रैल के बाद राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत कंटेंटमेंट क्षेत्र के बाहर कार्य शुरू कराए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। शहरों से लौटे ग्रामीणों को मनरेगा के तहत तत्काल जॉब कार्ड भी मुहैया करवाया जाएगा। जिससे उन्हें गांव में ही काम और रोजगार मिल सकेगा। ग्राम विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि लॉक डाउन में बड़ी संख्या से प्रदेश में आए ग्रामीणों की घर वापसी हुई है ।ऐसे परिवारों के सामने भरण पोषण की समस्या के संभावना पैदा हुई है। परदेस लौटा परिवार यद मनरेगा के तहत कार्य करना चाहता है तो उसे तत्काल जॉब कार्ड दिलाया जाएगा, ऐसे व्यक्ति का नाम परिवार के जॉब कार्ड में नहीं है तो जोड़ दिया जाएगा ।ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड जा जारी करते समय मुसहर, वनटांगिया, थारू, विधवा महिलाओं दिव्यांग मुखिया परिवारों को प्राथमिकता से रोजगार दिया जाएगा। कार्यस्थल पर सोशल डिस्ट्रिक्ट का कड़ाई से पालन कराया जाएगा ।मास्क व फेस कबर का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाएगा। कार्यस्थल पर हाथ धोने के लिए पानी और साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
                      ( लवकुश पटेल)


Popular posts
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image