प्रदेश का किसान संकट में- अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सबसे ज्यादा बदहाल किसान हैं। उसकी फसल ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से चौपट हो गई है, अब लॉक डाउन में उसकी फसल की समय से कटाई नहीं हो पा रही है।वह अपनी फसल काट भी ले तो बेचने की समस्या है, सरकारी क्रय केंद्र नहीं खुले हैं ।आवागमन के रास्ते बंद हैं ऐसी दशा में किसान को औने पौने दाम पर क्षेत्रीय व्यापारियों और बिचौलियों को ही फसल बेचने पड़ रहा है ।राज्य की मंडी में किसान गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं अभी तक 50000 कुंटल से ज्यादा गेहूं पहुंच चुका है, पर वहां कोई पूछने वाला नहीं है। इस तरह से सरकारी लापरवाही के कारण किसानों के सामने घोर संकट आ गया है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण विगत 3 वर्ष से सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। आमदनी दोगुना करने का दावा करने वाली सरकार के कार्यकाल में एमएसपी उपज पर भी नहीं बिक पा रही है।अखिलेश ने कहा कि सपा मांग करती है कि राज्य सरकार किसानों के फसल की क्षतिपूर्ति के लिए अलग से मुआवजा दें, गन्ना किसानों का पूरा बकाया तत्काल भुगतान करें।
प्रदेश का किसान संकट में- अखिलेश यादव