*पूर्व साॅसद धर्मेेन्द्र यादव के निर्देशन में समाजवादी पार्टी की ओर से कोरोना राहत सामिग्री का वितरण*

*पूर्व साॅसद धर्मेेन्द्र यादव के निर्देशन में समाजवादी पार्टी की ओर से कोरोना राहत सामिग्री का वितरण*



पूर्व साॅसद धर्मेेन्द्र यादव के निर्देशन में समाजवादी पार्टी की ओर से कोरोना राहत सामिग्री का वितरण नगर बदायूॅ में विभिन्न स्थानों पर किया गया, असहाय परिवारो को चिन्हित करके किट का आवंटन किया गया। इस मौके पर जिया अन्सारी ने कहा कि यह समय एकजुट होकर कोरोना महामारी से निपटने का है शासन-प्रशासन द्वारा किया गया सामाजिक दूरी स्थापित करने हेतु लाॅकडाउन का अनुपालन ही केवल इस महामारी से निबटने का एक मात्र विकल्प है बदायूॅ की जनता से एक बार आग्रह करता हूॅ कि जो भी व्यक्ति से बाहर से आया हुआ है अथवा किसी बाहर से आए हुए किसी व्यक्ति के सम्पर्क में रहा है जो वह सावधानीपूर्वक इसकी सूचना प्रशासन को देकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वंय को अपने परिवार को अपने आस-पडोस को आने इलाके व देश-प्रदेश को सुरक्षित करने का काम करे यही सच्ची देशभक्ति है। जहाॅ पूरा विश्व आज इस बीमारी में उलझ कर रह गया है हमारा देश भी इससे अछूता नही है इसलिए एक्स्पर्टस द्वारा दिए गए टिप्स का ध्यान रखते हुए सामजिक दूरी बनाते सुरक्षा की दृष्टि से अपने अपने घरो में रहिए। यही इसकी रोकथाम है। इस मौके पर सरताज खा, डाॅ चाॅद, अनवर चन्गेजी आदि रहे।


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image