लखनऊ | यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने सोमवार सुबह 10:44 बजे अस्पताल में आखिरी सांस ली थी| जिसको लेकर सीएम योगी ने परिवार को पत्र लिखा| और फैसला लिया | कि वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे और अपने पिता के दाह संस्कार में शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही अपने परिजनों से अपील की है कि वह भी लॉकडाउन का पालन करते हुए कम लोगों को साथ लेकर अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को सम्पन्न करें। लॉक डाउन के बाद दर्शनार्थ के लिए जांएगे योगी।उन्होंने इस दुख की घड़ी में अपनी मां को एक भावुक पत्र भी लिखा है।