पकड़ा गया 300 कुंटल के करीब राशन का चावल गरीबों के मुहँ का निवाला छीनने वालौं के खिलाफ होगी एनएसए कि कार्यवाही

पकड़ा गया 300 कुंटल के करीब राशन का चावल गरीबों के मुहँ का निवाला छीनने वालौं के खिलाफ होगी एनएसए कि कार्यवाही


 जहाँ देशभर में गरीबों के लिये राशन को लेकर  अकाल जैसी स्थिति बनी हुई है,साथ ही सभी समाजिक लोगों के द्वारा अपने अपने तरीकों से सरकार के खाते में गरीब और असहायों की मदद के लिए सहायता राशि प्रदान की जारही है, और सरकार के भी  तरह तरह की योजनाओं के द्वारा गरीबों को सहायता प्रदान की जारही है जिससे देश मे गरीब लोगों की भूख से जाने वाली जानों को बचाया जासके वहीं अगर बात राशन माफियाओं की  कही जाये तो राशन माफिया गरीब और असहाय लोगों के मुहँ के निवाले को छीनने का काम कर रहे है,यही कारण है गरीबों का राशन गरीबों को ही नहीं मिल पाता ताजा मामला अलीगढ़ के गांव सहारा का है जहां जगदम्बा कोल्ड स्टोरेज के समीप बने एक मकान से उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में एक मकान में छापा मारकर लगभग 300 कुंतल से भी ज्यादा राशन का चावल बरामद किया है,बताया जाता है,उक्त युवक के द्वारा राशन की काला बाजारी का काम बहुत सालों से किया जारहा था लेकिन आज इसकी भनक किसी तरह से उपजिलाधिकारी को लग गई उनके द्वारा मौके पर जाकर आरोपी युवक के मकान से चावल को कब्जे में लेलिया है साथ ही सम्बंधित धाराओं सहित एनएसए की कार्यवाही की बात कही जारही है।


बाइट - नरेंद्र कुमार नायब तहसीलदार(लाल टीशर्ट) इगलास 


V/0- वही नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया बंशी नामक युवक के मकान से भारी मात्रा में राशन का चावल बरामद किया है  उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।


बाइट--सप्लाई इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार (सफेद शर्ट)


 तो वहीं सप्लाई इंस्पेक्टर कोल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया,डीएम चन्दभूषण सिंह के आदेश के बाद जो लोग इन समय मे राशन की कालाबाजारी कर रहे है ऐसे लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं सहित एएनएसए की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी