निर्धन व्यक्तियों की सेवा ही वास्तविक प्रभु की सेवा है - जोगपाल समाज के गरीब, बेसहारा ,जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगा हिंदू जागरण मंच। बदायूं l वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 21 दिन के लॉक डाउन के 17 वें दिन हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगपाल सिंह की प्रेरणा से समाजसेवी ब्रह्म नारायण शर्मा एवं जंग पाल यादव ने समाज के गरीब मजदूर एवं बेसहारा 50 परिवारों को खाद्य सामग्री किट घर-घर जाकर प्रदान की. खाद्य सामग्री किट में आटा ,दाल, चावल, धनिया, मिर्च ,हल्दी, नमक, रिफाइंड, चीनी, चाय पत्ती, आलू, आदि उपलब्ध कराई ., हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगपाल सिंह ने कहा - निर्धन ,बेसहारा लोगों की सेवा ही वास्तविक प्रभु की सेवा है. श्री सिंह ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा - हम अपने घरों में रहकर तथा सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर हिमांशु शर्मा, राहुल, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे.
*निर्धन व्यक्तियों की सेवा ही वास्तविक प्रभु की सेवा है - जोगपाल*