*निर्दयी सिपाही ने हैवानियत की हदें कि पार पत्नी के ऊपर किया ब्लेड से वार जख्मों से भरा पत्नी का शरीर*

निर्दयी सिपाही ने हैवानियत की हदें कि पार पत्नी के ऊपर किया ब्लेड से वार जख्मों से भरा पत्नी का शरीर 


- अलीगढ़ के महिला मोहनलाल गौतम अस्पताल के अंदर इलाज के लिए पुलिस की मौजूदगी में आई महिला के इन हाथों पर हुए जख्मों को देखिये। यह जख्म किसी और ने नहीं बल्कि अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय में तैनात निर्दयी सिपाही ने अपनी पत्नी को दिए हैं। सिपाही ने वर्दी का रौब दिखाते हुए अपनी ही पत्नी के ऊपर ब्लेड से वार कर हैवानियत की हदें पार करते हुए गले पर दुपट्टा लपेटकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की। पीड़िता का आरोप है कि सिपाही पति ने बार बार तीन तलाक कहा और कोरोना वायरस और लॉक डाउन की धमकी देते हुए कहा कि इस वक्त देश के अंदर महामारी चली हुई है मैं तेरी हत्या करने के बाद उसको कोरोना वायरस के चलते मौत की पुष्टि करा दूंगा मैं एक सिपाही हूं और उसके बाद मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अब यह महिला अपने सिपाही पति के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर अलीगढ़ के महिला थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।


 दरअसल मेरठ की रहने वाली फेमी की शादी आज से करीब 2 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात असलम रिजवी के साथ हुई थी जो अब अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर सैयद नगर मैं रह रहे हैं। असलम अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय पर तैनात है। फेमी का आरोप है कि सिपाही पति असलम उसके साथ आए दिन मारपीट कर तीन तलाक देते हुए घर से निकल जाने की कहता है। दहेज में फ्लैट की मांग करता है। पीड़ित पत्नी ने अपने पति असलम रिजवी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति के नाजायज संबंध किसी दूसरी महिला के साथ भी हैं इसी दौरान जब फैमी प्रेग्नेंट थी तो उसके सिपाही पति को जब इस बात का पता चला तो उसने अपनी पत्नी कि चाय में गर्भपात की दवाई दे दी। जिसके बाद फेमी के पेट में पल रहा एक माह का गर्भ दवाई खाने की वजह से गिर गया। पति ने उसको मारपीट कर तीन तलाक देते हुए यह कहकर घर से निकाल दिया कि अब तू मेरी तरफ से आजाद है जहां जाना चाहे वहां जा सकती है। सिपाही असलम रिजवी ने पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि इस वक्त देश के अंदर लॉक डाउन चल रहा है और इसी लॉक डाउन में पत्नी को मौत के घाट उतारने की बात कही।


 पूरे मामले पर एसपी सिटी अभिषेक का कहना है की महिला ने उत्पीड़न व् मारपीट की शिकायत की है।  मामला दर्ज कर लिया है।  आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।