*नर्सों से अभद्रता करने वाले तबलीगी जमात के लोगों पर लगेगा NSA, सीएम योगी ने कहा- इन्हें छोड़ेंगे नहीं*

*नर्सों से अभद्रता करने वाले तबलीगी जमात के लोगों पर लगेगा NSA, सीएम योगी ने कहा- इन्हें छोड़ेंगे नहीं*


लखनऊ। गाजियाबाद में तबलीगी जमात के मरीजों द्वारा अस्पताल में नर्सों से अभद्रता किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपना लिया है। सीएम योगी के आदेश पर आरोपियों पर एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। गाजियाबाद की घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये न कानून को मानेंगे, न व्यवस्था को मानेंगे। ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है, वह जघन्य अपराध है। इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है। हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।


इसके साथ ही फैसला लिया गया है कि प्रदेश में जहां भी तबलीगी जमात के लोगों को क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखा गया है, वहां न तो महिला स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी लगेगी और न ही किसी महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन के दौरान अगर लोग भागे तो इसके लिए जिले के डीएम, एसएसपी और एसपी की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे लॉकडाउन के दौरान अब हर तरह की सख्ती कर रही है।


बता दें, तबलीगी जमात के लोगों की डॉक्टरों पर थूकने और उनके बदसलूकी खबरों के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इन जमातियों की बेहद शर्मनाक हरकत सामने आई है। गाजियाबाद सीएमओ ने गुरुवार शाम जिले के डीएम से क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे तबलीगी जमात के लोगों की शिकायत की थी। सीएमओ ने कहा है कि एमएमजी हॉस्पिटल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात के लोग बिना पैंट के नंगे घूम रहे हैं और वॉर्ड में गंदे व अश्लील गाने सुन रहे हैं। स्टाफ नर्सों और कर्मचारियों से बीड़ी, सिगरेट की मांग कर रहे हैं। यही नहीं महिला कर्मियों को अश्लील इशारे कर रहे हैं।


नोएडा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि अभी तक गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमित 48 मामले हैं, जिनमें से छह को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image