*नंदू भइया ने टेंट हाउस एवं वॉटर प्लांट बालों से सहयोग हेतु की अपील*

नंदू भइया ने टेंट हाउस एवं वॉटर प्लांट बालों से सहयोग हेतु की अपील


(बिनावर बदायूं) समस्त टेंट व्यवसाई जो किसी भी शहर कस्बे अथवा गांव में टेंट का कार्य कर रहे हैं से निवेदन है कि अभी उनके टेंट कहीं काम में नहीं आ रहे हैं क्योंकि अभी बुकिंग पूरी तरह से बन्द हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन के भाई बन्धु जो सड़कों पर हमारी सुरक्षा हेतु तपती धूप में खड़े होकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं उन लोगों को जहां पर भी जरूरत हो उनके लिए  निःशुल्क टेंट लगाकर इस महामारी में, अपना सहयोग प्रदान करें क्योंकि अभी उनके टेंट कहीं काम भी नहीं आ रहे हैं
तो देश सेवा के कार्य में ही आ जाएं जरूरतमंद लोगों तक उनके टेंट और कुर्सियां पहुंच जाए जिससे उनकी यथा सम्भव मदद हो सके।
सभी R O वॉटर प्लांट वाले भी अगर शहर के हर उस स्थान पर जहां पर ये लोग चौबीसों घंटे हमारी सेवा में उपलब्ध रहते हैं एक या दो पानी की केन रख दे तो वो भी इस भयंकर गर्मी में एक अच्छी सेवा होगी ।



निवेदक 
नन्द किशोर चौहान नंदू भइया


बदायूं से शिवेन्द्र यादव की रिपोर्ट