नगर पालिका परिषद  ककराला वार्ड नंबर 11 सभासद नजमुल हसन ने नगरवासियों को सेनिटाइजर एवं मास्क वितरण किए

नगर पालिका परिषद  ककराला वार्ड नंबर 11 सभासद नजमुल हसन ने नगरवासियों को सेनिटाइजर एवं मास्क वितरण किए


ककराला।आज नगर पालिका परिषद ककराला के वार्ड नं 11 के सभासद नजमुल हसन अंसारी ने ककराला 
नगरवासियों  को सेनिटाइजर एवं मास्क वितरण किए।साथ ही सभासद नजमुल हसन अंसारी ने कोरोना वायरस (कोविड 19) से जागरूक करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार लॉकडॉउन का पूर्णता पालन करने की अपील की तथा बार बार साबुन से हाथ धोने एवं सेनिटाइजर करने का आह्वान किया।साथ ही घर पर ही रहने कि अपील करते हुए कहा कि घर रहे सुरक्षित रहे।
अलापुर से क्राइम रिपोर्टर
*फरहत अंसारी*