*मुसलमान लॉकडाउन पर सरकार का साथ दे अख्तर अली*

*मुसलमान लॉकडाउन पर सरकार का साथ दे अख्तर अली*


बदायूँ:  तहसील के मोहल्ला क़बूलपुरा निकट छोटी कर्बला मस्जिद के  अख्तर अली शाह अल्वी एसोसिएशन प्रदेश महासचिव ने कहा रहमत और बरकत का महीना रमजान का आगाज होने जा रहा है। चांद की शहादत होते ही तरावीह नमाज शुरू हो जाएगी। लेकिन इस साल माहौल बदला हुआ है। लॉकडाउन के कारण घर के अंदर ही रमजान की रस्में पूरी करनी होंगी हमने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए रमजान में घरों में ही इबादत करेंगे इस बीच घरों में तैयारी शुरू भी हो गई है सेहरी व इफ्तार के लिए सामान की खरीदारी होने लगी है रमजान को लेकर मस्जिदो के इमामों ने गॉंव वालो से अपील करी कि वे रमजान में मस्जिदों में भीड़ नहीं जुटाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा लॉकडाउन के नियमों का पालन कर अल्लाह से दुआ मांगें ग्रामीण अब्दुल रहमान खॉं ने कहा यह महीना हमें गुनाहों से बचने और भलाई के रास्ते पर चलने की सीख देता है रोजा रखें, इबादत करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में ही इबादत करें  समाज सेवी अख्तर अली ने बताया माहे रमजान मुकद्दस महीना है इसमें रोजा,नमाज, तरावीह सभी कसरत से की जाती हैं लेकिन कोरोना महामारी व सभी की सुरक्षा के मद्देनजर लॉकडाउन का पालन करते हुए मस्जिदों में इबादत करने की बजाए अपने घर में ही रमजान के सारे काम करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इबादत करें