*मुसलमान घर पर ही रहकर इबादत करें:- दाऊद अली*

मुसलमान घर पर ही रहकर इबादत करें:- दाऊद अली
------------------
फ़ोटो प्रधानाचार्य दाऊद अली


बदायूँ के कस्बा सैदपुर में सय्यद ग़ालिब अली तालिब अली मेमो इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य दाऊद अली ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की ।
के शबे बारात के मौके पर आवागमन न करें और कहीं भी भीड़ इकट्ठा न करें । इस मुबारक रात में अपने ही घरों में खुदा की इबादत करें।और शासन द्वारा घोषित लॉक डाउन का पूर्णता पालन करें और खुदा से दुआ करें कि कोरोना  वायरस का हमारे देश से बिल्कुल ख़त्मा हो और इस महामारी से सभी देशवासी सुरक्षित रहें। दाऊद अली ने अपनी पँक्तियों में कहा-
ये सच है कि कोरोना से घबराने की बात नहीं,
ये भी सच है कि इससे ख़तरनाक वायरस की जात नहीं,
लॉक डाउन का करें हम सब पुर्णता से पालन,
ये हमारे देश को नुकसान पहुचाये इसकी औक़ात नहीं। अली ने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यामंत्री जी के द्वारा इस माहामारी से निजात पाने के लिए किये गए सफल प्रयासो प्रशंसा की। और कहा कि जो लोग इस बीमारी से संक्रमित लोगों की सेवा में लगे हैं और देश के लोगों की इस बीमारी से सुरक्षा में लगे हैं उन सबका मैं तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूँ।