*मोदीनगर मे शिखा चावला ने लॉकडाउन के दौरान गरीब जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण की*
मोदीनगर मे शिखा चावला ने लाकडाउन को देखते हुए गरीब जरूरतमद लोगों को खाने का सामान किया वितरण| और कहा कि मैं हमेशा जरूरतमंद लोगों कि मदद करती रहूगी कि कारोना वायरस से बचे ,एक मीटर कि दूरी बानाये रखें
लगता हैं ज़िंदगी जैसे रूठ गयी है। सोचती हु ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगो की सेवा करू पर क्या करू मेरी दुकान बंद होने के कारण मै भी बहुत मजबूर हु इसलिए अधिक लोगो की सेवा नही कर पा रही| जितना मै अकेले कर पाऊँ उतनी ही सेवा कर रही हूँ| उन्हे धन राशि व सब्जी देकर जरूरतमंद लोगो को सामान वितरण किया
*रिपोर्ट*
*प्रशान्त तोमर*