*मच्छरों का प्रकोप रोकने को हो छिड़काव नहीं तो समस्या भयंकर रूप लेगी: अन्सारी*

*मच्छरों का प्रकोप रोकने को हो छिड़काव नहीं तो समस्या भयंकर रूप लेगी: अन्सारी*



कोरोना महामारी (कोविड-19) से जहाॅ पूरा विश्व जूझ रहा है वही हमारा देश भी लगातार लाॅकडाउन का पालन कर रहा है वही मच्छरों ने नींनद हराम कर रखी है इसी को दृष्टिगत रखते संगठन के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम में परिवर्तन होने के कारण मच्छर भी कहर बरपा कर रहे है इसी कों दृष्टिगत रखते हुए संगठन बदायूॅ ने मार्च माह के अन्त में जिलाधिकारी सहित प्रदेश के मुख्यमन्त्री को मच्छरों के प्रकोप से बचाने हेतु रसायन के छिडकाव एवम रसायन धंध कराने हेतु लाकडाउन का अनुपालन करते हुए ईमेल व टयूटर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया था। लेकिन उसपर आज तक कोई संज्ञान नही लिया गया है। जबकि लाॅकडाउन में संगठन का कोई कार्यक्र्ता अपने घरो से बाहर नही निकल रहा है अन्यथा संगठन पूर्व की भाति इस बार भी रसायन का छिडकाव अपने स्तर से कराता। डाॅ चाॅद मूलभूत सुविधाएं कहा कि मूल-भूत सुविधाए जनता को मुहयया कराना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन इस प्रकार लापरवाही से मलेरिया फैलने का खतरा बना हुआ है इसलिए प्रशासन को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए नियमित रूप से रसायन का छिडकाव व धुन्ध फैलाने का प्रसाय किया जाते रहना चाहिए। ताकि समस्या से निजात मिलती रहे।
        जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से तमाम जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है और यदि हमारा समाज व शासन-प्रशासन समय रहते नही चेता तो मच्छरों का प्रकोप भी भारी तबाही मचाएगा। इसलिए हमे अपने घरों व आसपास के इलाकों की सफाई व जलभराव पर विशेष ध्यान रखना चाहिए शासन-प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। लाॅक डाउन को पालन करते हुए सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग ही बचाव है। मच्छरों के प्रकोप के लिए शासन से मांग है कि वह शीघ्र व्यवस्था करे। जाकि इससे बचा जा सके।