*लॉकडॉउन का फायदा उठा कर कर रहा था अवैध कब्जा*
नवाबगंज -बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भगतापुर गुलहरिया में इस महामारी में एक तरफ ग्रामीण वासी लॉकडॉउन का पालन कर रहे है वही दूसरी तरफ गाँव के दबंग राजमणि त्रिपाठी ( हलचल तिवारी )द्वारा सड़क की जमीन को कब्जा करके मकान का निर्माणाधीन करा रहे है उपरोक्त तिवारी को लॉकडॉउन का भी डर नही है लॉकडॉउन का भरपूर फायदा ले रहे है रात के समय मे भी मजदूर लगा कर अवैध निर्माण कराने में लगे है जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय थाना को लिखित व मौखिक सूचना दे दी गई और थाने में सूचना देने के बाद जैसे ही ग्रामवासी अपने घर मे गए तो उक्त तिवारी ग्रामवासियों औऱ ग्रामप्रधान को माँ बहन की गली दे रहा था इसकी सूचना 112 पर ग्राम प्रधान द्वारा दी गई, उपरोक्त तिवारी द्वारा बेखौफ होकर लॉकडॉउन का उलंघन किया जा रहा है जो बहुत ही शर्मनाक है परन्तु अभी तक किसी भी प्रकार की कोई प्रथम सूचना रिजॉर्ट दर्ज नही की गई है ...अब देखना ये है कि क्या लॉकडॉउन उलंघन करने वाले पर मुकदमा पंजीकृत होगा अथवा नही ये तो वक्त बताएगा
*लॉकडॉउन का फायदा उठा कर कर रहा था अवैध कब्जा*