लॉकडाउन के चलते गरीब भूख से तड़प रहे हैं। सरकारी गोदामों में अनाज भरा पड़ा है और सड़ रहा है:ओमकार सिंह

लॉकडाउन के चलते गरीब भूख से तड़प रहे हैं। सरकारी गोदामों में अनाज भरा पड़ा है और सड़ रहा है:ओमकार सिंह 


लगातार कांग्रेसियों ने 20वे दिन भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाया पूर्व में अपने निजी संसाधनों से बिना किसी की सहायता के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी रोजाना 50 से 70 जरूरतमन्दों परिवारो को राशन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने सरकार की फेल होती व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढाने का फैसला किया है। इस लॉकडाउन के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर देश के गरीब और मजदूर वर्ग को लॉकडाउन की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के चलते गरीब भूख से तड़प रहे हैं। सरकारी गोदामों में अनाज भरा पड़ा है, लेकिन वह गरीबों के घर तक नहीं पहुंच रहा है। खाने की बड़ी समस्या हो गई है, गरीब मजबूर असहाय लोग भूख की वजह से दम तोड़ रहे हैं। सरकार ने ऐसे लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए क्या इंतजाम किया है? इस पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि जिस वक्त देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है प्रधानमंत्री ने देश के नाम जो संबोधन दिया उसमें दिखावा ज्यादा और काम की बातें कम प्रधानमंत्री को बताना चाहिए दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सरकार ने क्या इंतजाम किए है ? उत्तर प्रदेश समेत देश के दूसरे राज्यों में ठप पड़ी गतिविधियों को फिर से शुरु करने के बारे में सरकार की क्या योजना है सरकार व्यापक पैमाने पर टेस्टिंग कब से शुरु करेगी और गांव में रहने वाले गरीबों को पर्याप्त नकद आर्थिक सहायता कब तक मुहैया कराई जाएगी ? क्योंकि अब तक जो दिया गया है वो नाकाफी है।