लॉकडाउन का कड़ाई से करते रहे पालन शब्बू खान युवा नेता
शब्बू खान ने कहा घर पर ही नमाज अता करें। मुस्लिम समुदाय ऐसा करके अपने आप को और दूसरों को महामारी से सुरक्षित करेगा और अधिकारियों द्वारा किसी घोषणा करने के लिए या जरूरत पड़ने पर सेहरी के अंत और इफ्तार समय की शुरुआत संबंधी घोषणा के लिए ही किया जाना चाहिए। इन दिनों में किसी अन्य व्यक्ति से कम-से-कम एक मीटर की दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बधाई देने के लिए मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का इस्तेमाल करे युवा नेता शब्बू खान ने कहा रमजान के महीने में भी कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हिदायत जारी की हैं। इसके चलते माह-ए-रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष तरावीह की नमाज भी घरों में अदा की जा रही है घरों में जमात की व्यवस्था न होने पर अकेले-अकेले भी तरावीह की नमाज अदा की जा सकती है। साथ ही घरों में रहकर कुरआन-ए-करीम की तिलावत और तौबा व अस्तफार करते हुए देश व दुनिया में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ भी की जाए।
और शासन प्रशासन के निर्देश का पालन करते रहे