लखनऊ समेत 27 जिलों में कोई छूट नहीं

लखनऊ समेत 27 जिलों में कोई छूट नहीं


लखनऊ- लॉक डाउन 2.0 में खेती ग्रामीण अर्थव्यवस्था और उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार से कुछ शर्तों के साथ राहत तो दे दी है। लेकिन संक्रमण के नए मामले और को देखते हुई  लखनऊ समेत 27 जिलों को कोई छूट नहीं दी गई है।यहां पहले की तरह ही प्रतिबंध जारी रहेगा लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लॉकडाउन का  तख्ती से पालन कराया जाएगा। केवल पहले से ही संचालित जिला प्रशासन नगर निगम सहित अन्य ऑफिस से खुलेंगे। हालाकी सचिवालय के 3000 कर्मी ऑफिस जाएंगे वही राज्यों की बात करें तो दिल्ली पंजाब महाराष्ट्र में भी कोई छूट नहीं दी गई है। तेलंगाना में तो लॉक डाउन 7 मई तक बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने पहले ही कह दिया था कि हॉटस्पॉट व संक्रमित जोन में 3 मई तक कोई रियायत नहीं दी जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक वित्त बाजार व परिसंपत्तियों बैंक एटीएम और बैंकिंग कामकाज के लिए आईआईटी से जुड़े कर्मियों को छूट दी गई है। यूपी में जिन जिलों में जहां संक्रमण के मामले अधिक है वहां लाख डाउन में छूट नहीं दी गई है। वहीं अवध से सीतापुर को छोड़कर बाकी जिलों में कुछ राहत दी गई है ।अयोध्या में फ्लोर ,राइस, दाल व आयल मिल खुलेंगे। टोल प्लाजा भी शुरू हो जाएगा। धार्मिक स्थल बंद रहेंगे छूट ना मिलने वाले जनपद लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद, मेरठ ,सहारनपुर, शामली, बागपत, बिजनौर ,बस्ती, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, कानपुर, कानपुर देहात ,उन्नाव, फतेहपुर, औरैया, कन्नौज, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, सीतापुर, इसके अलावा अन्य जिलों में शर्तों के साथ छूट दी गई है।