*कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रयास में तेजी*

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रयास में तेजी 
बदायूं। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से आम लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तरह के इंतजाम किए जा रहे है।   साफ-सफाई की विशेष हिदायत के साथ सफाई कर्मियों को लगाया गया है। वार्ड मेम्बर राजीव रायजादा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ने सिविल लाइंस मोहल्ले में 
सेनेटाइज कराने का काम किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज जिस महामारी से देश गुजर रहा है और बदायूँ प्रशासन जिस तरह दिन रात एक कर इस महामारी से लड़ रहा है उनको हम दिल से सलाम करते है इस महामारी से लड़ने के लिए हमे सुनिश्चित करना होगा कि हम घरों में रहे एवम बहुत ही ज्यादा जरूरी काम हो तो ही हम घर से बाहर निकले अन्यथा घर मे रह कर अपनी अपने परिवार की अपने समाज की एवम अपने देश को स्वच्छ रखने में योगदान दे इस अवसर पर वार्ड मेम्बर राजीव रायजादा ने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करे एवम स्वच्छ रहे राजीव मालिक इंस्पेक्टर एवम सफाई नाइक भी मौजूद रहे


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image