*कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने एक करोड़ रुपए और दिया*


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने एक करोड़ रुपए और दिया, विभिन्न अस्पतालों में आवश्यक वस्तुयें तत्काल खरीदी जायेंगी।अब तक सांसद निधि से १ करोड़ २५ लाख दे चुकी है ।
-जिला अस्पताल में 2 वेंटिलेटर एवं 100 बेड की खरीद के लिए पहले ही 25 लाख रुपए पूर्व में दे चुकी हैं
-सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए जनपदवासियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं श्रीमती अनुप्रिया पटेल 
मीरजापुर, 2 अप्रैल
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए जनपदवासियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं। श्रीमती पटेल जनपदवासियों के स्वास्थ्य को लेकर पल-पल की जानकारी के लिए जिला प्रशासन के संपर्क में लगातार बनी हुई हैं और उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं मीरजापुरवासियों के उचित इलाज व देखरेख के लिए अपनी सांसद निधि से पुनः एक करोड़ रुपए दिया है। 
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जिला प्रशासन को स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि माननीय सांसद महोदया श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा दी गई इस अतिरिक्त धनराशि से जनपद के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यक जरूरी वस्तुओं की खरीद की जाएगी, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में किसी तरह की दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि श्रीमती अनुप्रिया पटेल इससे पहले जनपद के जिला अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड में दो वेंटिलेटर और 100 बेड तथा अन्य सामग्री की खरीद के लिए अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपए दे चुकी हैं। 
श्रीमती पटेल के इस कदम से जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इस भयंकर बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। 


 


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image