*कोरोना जंग जीतने के बाद दुनियां में इंसानों को क्या सबक लेना चाहिए?*

कोरोना जंग जीतने के बाद दुनियां में इंसानों को क्या सबक लेना चाहिए? 
---------------------------------------------------
>>पोस्ट कोरोना कैसी होगी डेली लाइफ? 
>>इंसान को खुद की  जिंदगी में क्या बदलाव लाने की जरुरत होगी?
 
साथियो, सम्पूर्ण संसार इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, हम सभी इंसानों को इस समय इससे सबक लेने की जरुरत है, हमें अपनी लाइफ को पूरी तरह से डिसिप्लिन रखना होगा, ओवर क्राउडिंग से बचना ही होगा, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सरकार के साथ हम सबको खुद ही विशेष इंतजाम करने होंगे, विशेष कर हर तपके में हाईजीन मेन्टेन करने के लिए मुहिम चलानी होगी जिससे खुद के साथ ही दूसरे का भी बचाव हो सके, हमें अपने हिस्से की सोशल  रिस्पांसिबिलिटी निभानी  होगी, और जितना संभव हो सके टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ाना होगा, अपने साथ अपने आस पास सफाई की जिम्मेदारी खुद को लेने होगी, क्यूंकि ये महज मानव जाति के लिए एक सिग्नल मात्र है आगे आने वाला समय और भी कठिन हो सकता है हमें हर हाल में उसके लिए तैयार रहना होगा, अभी एक वायरस ने सारी दुनियां को लॉक डाउन में जीने को विवश कर दिया है अगर हम नहीं सुधरे आगे आने वाले समय में पता नहीं कितने ऐसे वायरस आएंगे, अतः मानव जीवन की रक्षा के लिए हमें अपनी सोशल रिस्पांसिबिलिटी खुद निभानी  होगी, 
धन्यवाद, 🙏
"आशा और विश्वास की एक किरण बड़े से बड़े अंधकार को दूर कर सकती है।"
~आशीष Kr. उमराव पटेल, 
एकेडेमिक & कैरियर मेंटोर, 
डायरेक्टर-गुरु द्रोणाचार्य आईआईटी, नीट & एनडीए एकडेमी 
फ़ोन 8650030001.
#corona #lockdown #socialresponsibility #savelife #stayhome #indiajago


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image