*कोबिड 19 "कोरोना" महामारी के कारण हुए लाॅकडाडन का अनुपालन कर कस्बा बिल्सी के अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम स्थगित*

*कोबिड 19 "कोरोना" महामारी के कारण हुए लाॅकडाडन का अनुपालन कर कस्बा बिल्सी के अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम स्थगित*


बिल्सी बदायूं / डॉ अंबेडकर समाज कल्याण समिति बिल्सी के अध्यक्ष राम कृष्ण आर्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को कस्बा बिल्सी में विभिन्न झांकियों सहित शोभायात्रा निकाली जाती है और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराकर समिति द्वारा अम्बेडकर जयंती मनायी जाती है! 
कोबिड 19 "कोरोना" महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के आदेश का पूरा अनुपालन करते हुए देश के प्रति नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए इस साल 14 अप्रैल 2020 के पारंपरिक होने वाले अम्बेडकर जयंती के सभी कार्यक्रम समिति ने अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिए हैं। समिति अध्यक्ष राम कृष्ण आर्य ने बाबा साहब के सभी अनुयायियों से एक अपील की है कि बाबा साहब का जन्मदिन 14 अप्रैल को घर पर रहें कर परिवार के साथ शाम 7:30 बजे घर के दरवाजे व छत पर ही दीपक, मोमबत्ती, झालर से प्रकाश कर बाबा साहब का जन्मदिन "प्रकाश उत्सव" के रूप में मनाए और गरीब, जरुरमतंदों को खाद्य सामग्री आदि दे कर मदद करें। किसी भी प्रकार से सामूहिक भीड का हिस्सा न बने , घर पर रह कर देश हित में सरकार के आदेश का अनुपालन करें,
            घर में रहे सुरक्षित रहें।
समस्त भारतवासियों से निवेदन के साथ अवगत कराना है कि भारतरत्न बाबा साहब डा. अम्बेडकर जन्मोत्सव (14 अप्रैल-विश्व ज्ञान दिवस), को कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से सभी के बचाव हेतु (Social Distancing) का पालन करते हुए इस वर्ष हम सभी मिलकर अम्बेडकर जयंती अपने-अपने घरों मे रहकर मनायेंगे।
*निवेदक- डॉ अंबेडकर समाज कल्याण समिति बिल्सी *