खुले में फेंक दिए कोरोना मरीजों के इस्तेमाल बिस्तर (लवकुश कुश पटेल)
लखनऊ- बलरामपुर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संक्रमित बिस्तर व अन्य सामान खुले में बाहर फेंक दिया गया,यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। वार्ड 2 में भर्ती रहे कोरोना पॉजिटिव जमाती इन्हें बिस्तर पर लेट रहे थे। शुक्रवार को कर्मचारी व अन्य इन बिस्तर के पास से गुजरते रहे ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा है। अस्पताल के वार्ड नंबर 2 में 13 कोरोना पॉजिटिव जमाती भर्ती थे ।5 दिन पहले इन्हें बीकेटी के राम सागर मिश्रा अस्पताल में शिफ्ट कराया गया, इसके बाद से जमातीयो के लेटने को दिया गया बिस्तर खुले में फेंक दिया गया। यह तब है जब स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन है कि कोरोना मरीज के इस्तेमाल में आए सामान को सही से डिस्पोज किया जाए, उससे खुले में ना फेंके इसी वार्ड से थोड़ी दूरी पर 14 अन्य जमातीयो क्वॉरेंटाइन हैं, उनमें भी संक्रमण फैलने का खतरा है।
खुले में फेंक दिए कोरोना मरीजों के इस्तेमाल बिस्तर (लवकुश पटेल)