खतरा बढ़ने का संकेत राशन की सप्लाई करने वाला भी निकला पॉजिटिव (लवकुश पटेल)

खतरा बढ़ने का संकेत राशन की सप्लाई करने वाला भी निकला पॉजिटिव (लवकुश पटेल)  
लखनऊ! सदर इलाके में संक्रमण खतरनाक स्थिति तक पहुंच चुका है। बुधवार देर शाम संक्रमित की रिपोर्ट में दो ऐसे लोग पॉजिटिव पाए गए जिन्हें हॉटस्पॉट ईलाके में राशन की सप्लाई में लगाय गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राशन सप्लाई करने वाला युवक और उसका नौकर को कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस रिपोर्ट से इलाके में तैनात पुलिस वहां आने जाने वाले जिला प्रशासन के अधिकारी नगर निगम के सफाई कर्मी और आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं ।प्रशासन के सामने समस्या यह भी है कि अब हॉटस्पॉट पर राशन की सप्लाई कौन करेगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर के कसाईबाड़ा इलाके के हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद वहां से कुछ दूर पर रहने वाले एक व्यक्ति को राशन की सप्लाई की जिम्मेदारी सौंपी गई उसने अपने नौकर के साथ राशन पहुंचाया। बीते दिनों इलाकाई लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें उस ब्यक्ति और उसके नौकर का नाम भी शामिल था। बुधवार शाम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इससे सदर मैं आने जाने वाले लोग संक्रमण का शिकार होने की आशंका और बढ़ा दी है। यहां की सड़क पर चलने से भी संक्रमण फैलने की चर्चा होने लगी है। हालांकि पुलिस अधिकारी का कहना है कि इलाके में दिन मैं तीन से चार बार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। मकानों दुकानों हैंड पाइप लोहे की ग्रिल से लेकर सड़क और फुटपाथ सेनीटाइज किया जा रहा है।


Popular posts
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image