कारपोरेट घराने को राहत देने में लगी सरकार :अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण अन्नदाता बदहाल हैं। सरकार ने किसान की चिंता छोड़कर कारपोरेट घराने की मदद देने का ऐलान कर दिया है। आरबीआई उद्योगपतियों को राहत देने में लगा है, जबकि किसानों को बैंकों से सस्ते ब्याज पर कर्जा नहीं मिल पा रहा है। बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान भी नहीं हुआ उल्टे कई जगहों पर वसूली की नोटिस भी जारी कर दिया गया है ।अखिलेश ने कहा है जब से भाजपा की सरकार बनी है सैकड़ों किसान कर्ज के कारण आत्म हत्या कर चुके हैं। लाकडाउन में भी किसान की आत्महत्या रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते माह ओलावृष्टि से किसान उबर भी नहीं पाएगी शुक्रवार रात फिर से बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। मुजफ्फरनगर, भदोही, सोनभद्र, रायबरेली, बहराइच, जौनपुर वाराणसी अयोध्या कानपुर, बुलंदशहर ,समेत कई जिलों में ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को चौपट कर दी है ,आम के बौर भी झड़ गए हैं। ऐसे में किसानों की स्थिति और भी दयनीय होती जा रही है।
( लव कुश पटेल)