कांग्रेसियों ने खेतो में किसानों को जागरुक कर साबुन एवम खान पान की चीजे उपलब्ध कराई

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कोरोना वायरस से जागरूकता के लिये नई पहल की खेतो में किसानों को जागरुक कर किसानों को साबुन एवम खान पान की चीजे उपलब्ध कराई इस अवसर पर कांग्रेसियों ने लोगो के हाथों को सेनेटाइज करवाये एवम हाथों को धुलवाया पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में जिस तरह कोरोना वायरस के संक्रमित बढ़ते जा रहे निश्चित हमे इससे बचाव के लिए अत्यंत सावधानी बरतने एवम घरों में रहकर साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की आवयश्कता है कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए खांसते व छींकते समय रुमाल रखे और  हाथों को बार बार सेनेटाइजर अथवा साबुन से अवश्य धोए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी अत्यंत जरूरी है उन्होंने कहा कि गरीब असहाय लोगो को खाने पीने या किसी चीज की दिक्कत कांग्रेसजन नही होने देंगे कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से आम लोगों को अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दे इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि बदायूँ वासियों को जागरूक होने की जरूरत है क्योंकि सावधानी से ही बचाव है। ऐसे में जब देश मे कोरोना वायरस से भयानक महामारी का खतरा मंडरा रहा है और बदायूँ में भी इसके दो मरीज़ पाए जा चूके हैं  इसलिए लोगों को जागरुक रहना अतिआवश्यक है  उन्होंने कहा कि गरीब अहसहाय जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था करने से जरूरतमंदों की भूख मिटाने का काम कांग्रेसजन कर रहे है इस अवसर पर मुख्यरूप से विचार विभाग उपाध्यक्ष लाल मियाँ मौजूद रहे


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image