*जिला पं.स.ममता शाक्य ने बितरण करायी खादय सामिग्री*

*जिला पं.स.ममता शाक्य ने बितरण करायी खादय सामिग्री*
आज बिल्सी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जनपद बदायूँ की बार्ड संख्या 29 बाँस बरौलिया से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता शाक्य जी के निर्देशानुसार क्षेत्र में विभिन्न जगहोँ पर टिंकू शाक्य व रवींद्र शाक्य के द्वारा मदद कराने का काम किया टिंकू व रविन्द्र शाक्य ने पहले सर्व प्रथम सेनेटाइजर कराकर मास्क पहना कर फिर गरीब विधवा बेसहारा व जरूरतमंदो को राहत सामग्री वितरण की गई। टिंकू शाक्य शाक्य ने कहा कि इस समय हमारा भारत देश भयंकर महामारी कोरोना से जूझ रहा है।हम सभी को अपने अपने घरों पर रहना चाहिए।एक दूसरे से लगभग एक मीटर की दूरी बनायें रखना चाहिए। रविन्द्र शाक्य ने कहा कि सभी जरूरत मंदो की जरूरत के अनुरूप उनकी मदद करने का काम पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव जी की प्रेरणा से किया जा रहा है।हम सभी को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए।घर को साफ सुधरा रखना चाहिए खादय वितरण सामिग्री लॉक डाउन का पालन करते हुए किया गया।इस मौके पर अमरचंद्र मौजूद रहे।