कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ दान देने वालों का सिलसिला जारी
जन सत्तादल लोकतांत्रिक की प्रतिभा चंदेल ने डीएम को सौंपा चेक
बदायूं। कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी सामने आ रहें हैं। जन सत्तादल लोकतांत्रिक की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा प्रतिभा सिंह चंदेल ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 5100 रुपये का चेक डीएम कुमार प्रशांत को सौंपा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से भारत ही नहीं पूरी दुनिया परेशान है। ऐसे मुश्किल हालात में देश के प्रत्येक धर्म, समाज तथा व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहायता राशि प्रदान करनी चाहिए। इस सहायता राशि से कोरोना की रोकथाम में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही जरुरतमंदो को पार्टी की ओर से भोजन आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।
*जन सत्तादल लोकतांत्रिक की प्रतिभा चंदेल ने डीएम को सौंपा चेक*