हम रहेंगे लोक् डाउन तभी कोरोना रहेगा डाउन:- दाऊद अली
–----------------
सय्यद ग़ालिब अली तालिब अली मेमो इण्टर कॉलेज सैदपुर के प्रधानाचार्य दाऊद अली ने समस्त छात्र/छात्रा एवं अभिभावकों तथा देशवासियों से अपील की है कि माननीये प्रधानमंत्री जी के दुआरा घोषित 21 दिनों के लोक डाउन का स्वयं भी तथा दूसरों को भी पालन करने हेतु जागरूक करें क्योंकि आप सभी जानते है कि वर्तमान में कोविड19 से संक्रमण से विशव के अधिकांश देशों के साथ साथ हमारा देश भी लड़ाई लड़ रहा है अगर हम शासनादेशानुसार सभी नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित ही हम इस वायरस पर विजयी प्राप्त कर सकते हैं।जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस महामारी कोविड 19 की कोई दवा अभी तक ईजाद नही हुई है केवल हम सावधानी से ही स्वंम की एवं अपने परिवार की रक्षा लॉक डाउन का पालन करके और सामाजिक दूरी से ही कर सकते हैं। हम अपने अपने घरों में रहें भीड़ वाली जगह पर न जाएं और इस मुश्किल समय में अपने युद्धवीरों डॉक्टर,रक्षाकर्मी,सफाईकर्मी, सभी का सहयोग करें। प्रत्येक घण्टे साबुन से 20 सेकंड तक हाथों को धोएं,अपना मुँह,नाक, कान, को बार बार न छुएं छीकते खाँसते वक़्त मुँह पर रूमाल रखें।यदि किसी ज़रूरी काम से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग करें, किसी से बात करते समय कमसे कम 1 मीटर की दूरी बनाये तथा अपने परचित लोगों को इस महामारी से बचने के संदेश देते रहे और उनको जागरूक भी करें।आप संसार के लिए एक व्यक्ति हैं लेकिन अपने परिवार के लिए आप एक संसार हैं। और इस बात का विशेष धियान रखे कि आप के आसपास यदि कोई ग़रीब या मज़दूर भूख से पीड़ित ने हो आपसे जितना हो सके उसकी मदद करें।अपने देश के लिए अपना कर्तव्य निर्वाहन करें।इंशाअल्लाह जीत हम सब की होगी कोरोना की हार होगी ।
डॉ.हरिवंशराय की कुछ पंक्तियाँ मुझे याद आ रही हैं:-
शत्रु ये अदृश्य है
विनाश इसका लक्ष्य है
करना भूल तो ज़रा सी भी न फिसल
मत निकल,मत निकल,मत निकल
सन्तुलित व्यवहार कर
बन्द तू किवाड़ कर
घर मे बैठ इतना भी तू न मचल
मत निकल,मत निकल,मत निकल
*हम रहेंगे लॉक डाउन तभी कोरोना रहेगा डाउन:- दाऊद अली