हम घर मे बेफिक्र होकर रह सके दिन रात मेहनत कर रहे है अधिकारी कर्मचारी

हम घर मे बेफिक्र होकर रह सके दिन रात मेहनत कर रहे है अधिकारी कर्मचारी


 अलापुर । देश में अदृश्य दुश्मन कोरोना वायरस से जंग छिड़ी है।  लोग घरों में रहकर लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए तत्पर हैं। प्रशासन उनकी सुविधाओं का पूरा ख्याल भी रख रहा है। इन सबके बीच कोरोना से जंग लड़ने वाले हमारे जांबाज मैदान में डटे हुए  हैं इस्पेक्टर कृपा गोपाल शर्मा  अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार  आदि मेहनत कर रहे है जिससे लॉकडाउन में आप और हम बेफिक्र होकर अपने घरों में रह सकें, जरूरत का सामान हमारे घरों तक पहुंच सके, हर जरुरतमंद को भोजन मिले, बाहरी व्यक्ति की कोरोना जांच हो, इन तमाम सहूलियतों के लिए इस समय सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि हम और आप घरों में सुरक्षित रह सकें। विश्वव्यापी महामारी कोरोना नहीं फैले, इसके लिए दिन रात मेहनत कर रहे है।  लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले, इसका प्रयास हो रहा है। पुलिस भूखी-प्यासी सड़क पर है। चिलचिलाती धूप में चौक-चौराहों पर न तो इनके लिए पीने का पानी और न ही खाने की व्यवस्था है। ऐसा नहीं है कि कोरोना इनको नहीं पकड़ेगा। परिवार इनका भी है। लेकिन चिंता लोगों की है।पुलिसकर्मी सिर्फ शहर ही नहीं, गांव में भी लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे हैं। उन्हें पता है कि अगर पुलिस थोड़ी सी ढील देगी, तो लोग सड़क पर आ जायेंगे।इनकी मेहनत भले ही हमें दिख न रही हो पर सच्चाई यही है इस समय बड़े से बड़े अधिकारी से लेकर पंचायत स्तर तक मौजूद हर एक कर्मचारी जीतोड़ इस मुहिम को सफल बनाने में लगे हुए हैं, जिससे आम जनता  लॉक डाउन में परेशान न हो।


 


लाठी ही माध्यम नहीं



लॉकडाउन में कुछ लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें रोकते हैं। कहां जा रहे हैं और किस कारण से जा रहे हैं, यह भी पूछते हैं। संतोषप्रद जवाब मिलने के बाद उन्हें जाने दिया जाता है। कुछ लोग बेवजह नगर में घूमते हैं, तो यही पुलिसवाले समझाने का प्रयास करते है नही माने पर उनको दंडित भी किया जा रहा है  पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन को सफल बनाने में लाठी का भी  सहारा लेना पड़ रहा है जिससे लॉकडाउन सफल हो सके।


 


पुलिस का यह भी चेहरा



 पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है। पुलिस ने कई बेसहारा व्यक्तियों की मदद की और भूखों को खाना खिलाया। खुद को भोजन मिले या न मिले, पर गरीबों को भोजन कराने में पुलिस के जवान जुटे है।


पुलिस-प्रशासन लगातार स्थिति पर निगाह बनाए हुए है। वहीँ अब लोगों की सुरक्षा में तैनात देवदूत बनकर असहाय लोगों की मदद कर रही है।


अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कुछ फल सब्ज़ी बालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और कहा गया है कि अगर पास की जरूरत हो तो नगर पंचायत द्वारा जारी कर दिया जायेगा ।