*एसपी अमेठी ने “Special-19 For Covid-19” टीम का किया गठन*

एसपी अमेठी ने “Special-19 For Covid-19” टीम का किया गठन     


ख़बर यूपी के अमेठी से है जहां एसपी डॉ ख्याति गर्ग ने कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत तथा भविष्य में यदि कोई कोरोना से संक्रमित मरीज के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होती है तो उस समय पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के लिए जनपद स्तर पर  *“Special-19 For Covid-19”* टीम का गठन किया गया। 


इस स्पेशल टीम को दो चरणों में बांटा गया है
जिसमे पहली टीम कोरोना रिस्पान्स टीम (CRT)*- यह टीम प्रत्येक थाने पर तथा समस्त क्षेत्राधिकारी स्तर पर गठित की गई है जिसमें एक उपनिरीक्षक तथा 03 आरक्षी नियुक्त हैं । जनपद में कुल 19 टीमों का गठन किया गया है  तो वहीं दूसरी टीम कोरोना टास्क फोर्स (CTF)*  के नाम से होगी। यह टीम रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में केन्द्रीकृत के रूप में गठित की गई है ।


उक्त दोनों टीमों के पास एन-95 मास्क/बाडीशूट/ग्लब्स/वाइजर/हेलमेट(शीशे के वाइजर वाला)/डण्डा/पालीकार्बोनेट शील्ड/प्लास्टिक कवर उपलब्ध है । प्रत्येक टीम संक्रमित व्यक्ति की सूचना मिलने पर सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण के साथ प्रस्थान करेंगी । सूचना पर अपने प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष CRT टीम को अवगत कराएंगे । सूचना सत्य पाए जाने पर थाना प्रभारी जिले की कोरोना टास्क फोर्स टीम व कोरोना रिस्पान्स टीम तथा एम्बुलेंस/मेडिकल सहायता हेतु सम्बन्धित को अवगत कराएंगे तथा क्षेत्राधिकारी/उपजिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करेंगे । Contact Tracing विधि द्वारा संक्रमित व्यक्ति पिछले दो हफ्तों में किस किस रिश्तेदार/दोस्त/सम्बन्धी/जानकार के सम्पर्क में आया है, उनको होम कोरंटीन किया जाएगा । 


उक्त टीम को एसपी अमेठी डा0 ख्याति गर्ग ने सी एम ओ  डॉ आर0एम0 श्रीवास्तव व उनकी मेडिकल टीम व सभी पुलिस अधिकारियों को रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में बाडीशूट को पहनने, निकालने व घटना स्थल पर जाकर संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षित कर आवश्यक आदेश निर्देश  दिए। आपको बता दें कि अमेठी की एसपी स्वयं एम बी बी एस डाक्टर भी हैं जिसके कारण कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने में उन्हें काफी सहूलियत भी हो रही है।