*दातागंज में जय दुर्गा शिव शक्ति युवा सेवा समिति ने बांटे मास्क|रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*

*दातागंज में जय दुर्गा शिव शक्ति युवा सेवा समिति ने बांटे मास्क|रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*


आज दातागंज नगर में जय दुर्गा शिव शक्ति युवा सेवा समिति द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए बड़े ही सलीके से एक - एक मीटर की दूरी बनाते हुए लोगों को मास्क वितरण किए समिति के सदस्यो ने मोटरसाइकिलों द्वारा घर-घर जाकर मास्क वितरण किए  समिति द्वारा मास्क वितरण करने पर एसडीम कुंवर बहादुर सिंह ने  शैंकी अग्रवाल, मनोज गुप्ता, राजू सैनी, आदि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए इस नेक कार्य करने के लिये पूरी कमेटी को बधाई दी। और देश पर इस समय इस संकट की घड़ी में सभी कमेटी के सदस्यो से प्रसासन का सहयोग करने व लॉकडाउन के नियमो का पालन करने की अपील की। मास्क वांटते समय समिती के अध्यक्ष शैंकी अग्रवाल, सदस्यगण वाल ब्यास श्री योगेश कृष्ण जी महाराज, डा. अमर सिंह, गोलू सिंह, विपिन माथुर, राजू सैनी, विवेक शर्मा, अनूप सैनी, विवेक सैनी, मनोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*