डाक विभाग की चूक के कारण परिवार कर रहा कठिनाईयों का सामना|
लॉक डाउन में डाक विभाग ने अपनी ज़िम्मेदारी नही निभायी
हुआ यूँ के बदायूँ के एक कैंसर मरीज़ का ट्रीटमेंट दिल्ली के निजी अस्पताल से चल रहा था ..
15//04/20 को एक रिश्तेदार दिल्ली से ज़रूरी दवाओं का पार्सल भारतीय डाक विभाग के गांधी नगर स्तिथ डाक खाने से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा !!
एक सप्ताह बाद ऑन लाईन ट्रेक करने पर 21 तारीख से 28/4/20 तक बरेली R M S ऑफिस से डिसपैच दिखाता रहा पर पार्सल की प्राप्ती बदायूँ पोस्ट ऑफिस में नही हुई..
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मरीज़ के भाई शाह आलम ने एरिया के पोस्ट ऑफिस जाकर पोस्ट मास्टर श्री कन्नोजिया से सम्पर्क किया उन्होने अपने लेबल पर पूरी कोशिश करके R M S बरेली ऑफिस से जानकारी प्राप्त की कि वो पार्सल बदायूँ भेजने की जगह वापस दिल्ली भेज दिया गया है . कारण जानने पर पर उसकी जानकारी प्राप्त नही हुई ..
ऐसे में मरीज़ और उसके परिवारजनों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है ..
मरीज़ को अब बदायूँ ज़िला अस्पताल से रेफर कर अंबुलैंस से दिल्ली भेजा गया है !!