*बिनावर थाना प्रभारी राजीव कुमार का फूल मालाओं के साथ किया स्वागत*
*बिनावर/बदायूं-* कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के योद्धा बनकर कस्बा विनावर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सुरक्षित रखने में जुटे थाना प्रभारी राजीव कुमार व समस्त पुलिस स्टाफ को कस्बा विनावर वासियों ने जगह-जगह गुलाब के फूल वर्षा कर स्वागत किया/ बिनावर शिव मंदिर पर थाना प्रभारी राजीव कुमार का तिलक कर कोरोना पर विजय हासिल करने का कस्बा वासियों ने आशीर्वाद दिया इस अवसर पर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि सभी लोग लोक डाउन का पालन करें/ अगर किसी को कोई समस्या है तो वह मुझे मेरे सीयूजी नंबर 9454 4029 31 पर अवगत कराएं जिससे कि उसकी समस्या को दूर किया जाएगा/ इस मौके पर डॉ गौतम आदेश शर्मा, सत्य बाबू साहू, देश दीपक सिंह, संजीव गुप्ता, ओमपाल सिंह, नीलेश सिंह सहित आदि बिनावर कस्बा वासी मौजूद रहे/
*//बदायूं से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट//*